आज नहीं होगा कोई सरकारी काम, राज्य सरकार ने छठ की छुट्टी को लेकर जारी की अधिसूचना

रांची : शनिवार को झारखंड सरकार के सभी दफ्तर बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने छठ को लेकर छुट्टी की अनुमति दे दी है। कार्मिक विभाग ने शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ठक एक्ट के तहत अवकाश घोषित किया गया है। 21 नवंबर की छुट्टी को भी छठ की छुट्टी में शामिल किया गया है। इससे पहले 20 नवंबर को झारखंड में सार्वजनिक छुट्टी थी।
बैंक में भी रहेगा अवकाश
21 नवंबर को झारखंड के सभी बैंक बंद रहेंगे। रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण अब बैंक के व अन्य सभी सरकारी काम सोमवार से ही शुरू हो सकेंगे।