एसडीपीओ ने की अपराध की समीक्षा बैठक
1 min read
देवघर : मधुपुर थाने में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने कार्यालय में शुक्रवार को अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी थाने के थाना प्रभारी एवं इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि बैठक में विगत माह में घटित सभी घटनाओं की बारी-बारी से समीक्षा की गई। जिन घटनाओं का अभी तक उद्भेदन नहीं हो सका है। उसके संबंध में एक रणनीति तैयार की गई, ताकि उन घटनाओं का जल्द से जल्द उद्भेदन किया जा सके।
थाने में लंबित मामलों के संबंध में भी चर्चा की गई और उनके जल्द से जल्द निष्पादन के लिए बात की गई। अभी पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार पूरे राज्य में अवैध शराब और मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मधुपुर के कई थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध शराब एवं मादक पदार्थों को जब्त भी किया गया है।