पदाधिकारियों ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
1 min read
छठ घाटों का निरीक्षण करते डीसी व अन्य पदाधिकारी
पाकुड़ : छठ के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी संशोधित आदेश के बाद खुश श्रद्धालुओं द्वारा घाटों की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है, वहीं जिला प्रशासन ने भी सुरक्षित पर्व मनाए जाने को लेकर तैयार है। जिसके मद्देनजर गुरूवार को भी डीसी कुलदीप चौधरी ने सिविल एसडीओ प्रभात कुमार व एसडीपीओ अजीत कुमार विमल समेत कई पदाधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय स्थित दर्जन भर से ज्यादा ज्यादा छठ घाटों का निरीक्षण किया।
मौके पर उन्होंने आयोजन समितियों के अलावा साथ चल रहे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गंगाराम ठाकुर को भी समुचित साफ सफाई के साथ ही कई जरूरी निर्देश दिया।ताकि श्रद्धालुओं व छठ व्यक्तियों को कहीं कोई परेशानी न हो।
साथ ही आयोजन समितियों से भी आग्रह किया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। ताकि सुरक्षित ढंग से इस महा अनुष्ठान को पूरा किया जा सके।
मौके पर उन्होंने लोगों से मास्क पहनने तथा पारस्परिक दूरी बनाए रखने की भी अपील की।साथ ही कहा कि अगर इन निर्देशों का उल्लंघन करता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ समुचित कार्रवाई की जाएगी।