‘बधाई हो’ के बाद अब ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में फिर साथ दिखेंगे नीना और गजराज

बता दें कि ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ 2017 में आई फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का दूसरा भाग है। ‘शुभ मंगल सावधान’ में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म की दर्शकों ने काफी सराहा था।
मुंबई: बीते साल फिल्म ‘बधाई हो’ से दर्शकों को अपने किरदार से गुदगुदाने वाले कलाकार नीना गुप्ता और गजराज राव एक बार फिर से बड़े पर्दे पर साथ नज़र आएंगे। इस फिल्म में ये भी ये कपल आयुष्मान खुराना के पैरेंट्स की भूमिका में दिखेगा। हाल ही में मेकर्स ने ऐलान किया है कि समलैंगिक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में अब ये तीकड़ी साथ नज़र आने वाली है।
बता दें कि ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ 2017 में आई फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ का दूसरा भाग है। ‘शुभ मंगल सावधान’ में आयुष्मान के साथ भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म की दर्शकों ने काफी सराहा था।
आनंद एल राय की ‘शुभ मंगल सावधान’ की अपार सफलता के बाद इरैक्टाइल डिस्फंक्शन (स्तंभन दोष) पर बनी कॉमेडी फिल्म के दूसरे संस्करण में होमोसेक्सुएलिटी की कहानी दिखाई गई है। फिल्म का लेखन और निर्देशन हितेश केवल्य करेंगे।
नीना और गजराज के साथ काम करने को लेकर प्रोडक्शन हाउस ‘राय कलर यलो प्रोडक्शंस’ काफी खुश है। राय ने अपने बयान में कहा, “ऐसी अनोखी प्रेम कहानी में नीना जी और गजराज राव जैसी प्रतिभा की बहुत आवश्यकता है। उनके साथ काम करने को लेकर मैं काफी खुश हूं।”
आयुष्मान खुराना की बात करें तो इन दिनों उनकी फिल्म आर्टिकल 15 सिनेमाघरों में चल रही है। जातिवाद के मुद्दे को उठाती ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और अच्छी कमाई भी कर रही है।
Levitra 20 Mg п»їcialis Canadian Propecia Commander Cialis Belgique Amoxicillin With Claf Tab
Cephalexin And Side Effects In Children Propecia Laboratorio Cephalexin 500mg For Dogs viagra online prescription Kamagra Wo Kaufen Forum Vente De Cialis Superdrugsaver In India
Viagra Available In India Propecia Online Canada No Prescription Alli generic cialis overnight delivery Clomid 100mg Posologie