पुलिस मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की एक ग्रामीण की हत्या

लोहरदगा : जिले के नक्सल प्रभावित सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मुंगो चौक के पास गोली मारकर एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई। घटना रविवार देर की है। मृतक की पहचान मुंगो गांव निवासी स्व गंदुर भगत के पुत्र जागीर भगत के रूप में हुई है।
जागीर भगत विकास योजनाओं में मुंशी का काम करता था। जागीर भगत की गोली मारकर हत्या करने के पीछे नक्सलियों का हाथ है, माओवादी नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर जागीर भगत की गोली मारकर हत्या कर दी है। नक्सली तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे।
जानकारी के अनुसार जागीर भगत और उसकी पत्नी रविवार की रात दुकान में सोने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान वहां पर तीन मोटरसाइकिल में 6 की संख्या में हथियारबंद नक्सली आये और उन्होंने जागीर भगत व उसकी पत्नी को रस्सी से बांधकर मुंगो चौक के पास ले गये।
वहां पर जागीर भगत पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उसे गोली मार दी। इससे मौके पर ही जागीर भगत की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने वाले नक्सली ने वहां पर एक देसी बम और एक पर्चा भी छोडा है। नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर घटना को अंजाम दिया है।