विधायक नीतू सिंह का कुशवाहा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने किया स्वागत, समाजिक कार्यों में सहयोग का आश्वासन

नवादा : सम्राट अशोक कुशवाहा सेवा समिति ट्रस्ट हिसुआ, नवादा की ओर से हिसुआ विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायिका श्रीमती नीतू सिंह के आवास पर जाकर शनिवार को ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भव्य स्वागत किया।
स्वागत से भावविभोर होकर श्रीमती नीतू कुमारी ने ट्रस्ट के लोगों को आशान्वित किया कि मैं आप लोगों के मनसा पर खरा उतरूंगी एवं नए हिसुआ बनाने का दृढ़ संकल्पित बादा बरकरार रखूंगी। 15 साल के बाद आप लोग ने अपना बहुमूल्य वोट देकर विधानसभा भेजने का काम किया है। मैं आप लोग के बीच हमेशा बनी रहूंगी।
उपस्थित ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुशवाहा सचिव डॉ रमेश कुशवाहा, डॉ विपिन कुमार, डॉ सुभाष सुमन ,रामचरित्र प्रसाद ,सिद्धू मनोज, प्रदीप कुमार वीरेंद्र कुमार ,सत्येंद्र कुमार ,दिलीप कुमार, टिंकू कुमार ,राजेंद्र प्रसाद ,उनीत महतो, अजय वर्मा, टुनटुन कु,सूरज महतो सहित दर्जनों ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद थे । ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ने का संकल्प लिया।