नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर जदयू ने मनाई खुशी

रांची : जनता दल (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने की खुशी में जदयू के प्रदेश कार्यालय में सोमवार को पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। साथ ही एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर किया।
मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर विकास को चुना है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास की गंगा बहेगी। इस अवसर पर पार्टी के उपाध्यक्ष डॉ आफ़ताब जमील, मुख्यालय प्रभारी संजय सहाय, प्रदेश महासचिव रमेश सिंह, ज़फर कमाल, उपेंद्र नारायण सिंह आदि मौजूद थे।