बेनीपट्टी क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा की कोरोना से मौत

मधुबनी : जिला के बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी नीरज कुमार झा की मौत शनिवार को हो गया है। चुनाव के दौरान ही कोरोना पाजिटिव होने के कारण इन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। शनिवार को पटना में इनकी मृत्यु हो गई। जदयू के उपाध्यक्ष नीरज कुमार झा इस वर्ष बेनीपट्टी क्षेत्र से जदयू के सीरियस कैंडिडेट के रूप में प्रतीक्षा में थे। परंतु बेनीपट्टी सीट भाजपा के जिम्मे में चले जाने के कारण उन्हें जदयू के टिकट से वंचित रखा गया। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। चुनाव में क्षेत्र में घूमने के क्रम में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई।
तेजस्वी प्रतिभा ईमानदार व्यक्तित्व तथा सफल समाजसेवी के रूप में मधुबनी जिला में नीरज झा का नाम स्थापित था। शुरू में एनएसयूआई की राजनीति से उन्होंने अपना जीवन यापन प्रारंभ किया था ।स्थानीय जेएन कॉलेज से अध्ययन के पश्चात राजनीतिक जुनून में इन्होंने अपना समय व्यतीत किया। बाद में जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ली।