काली पूजा और छठ को लेकर सरकार गाइडलाइन जारी करे : संजय पोद्दार
1 min read
रांची : श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि एक हफ्ते बाद दिवाली, काली पूजा है। आज से 10 दिन के बाद महापर्व छठ पूजा प्रारंभ हो जाएगा। सरकार अब तक काली पूजा और छठ महा पर्व को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया है।
पोद्दार ने शुक्रवार को कहा कि अंतिम समय में गाइडलाइन आने से आयोजक को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। दुर्गा पूजा की तरह सरकार ने काली पूजा और छठ पूजा में भी असमंजस में डाल दिया है। सरकार स्थिति स्पष्ट करें पूजा के दो-तीन दिन पहले गाइडलाइन जारी कर फिर दुर्गा पूजा की तरह आयोजक को को प्रशासन द्वारा परेशान तो नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मंडल सरकार से मांग करती है कि दुर्गा पूजा में जिस तरह बंगाल और अन्य प्रदेशों में धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया। उसी तरह झारखंड में भी पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाने की अनुमति प्रदान करे।