लंबित योजनाओं को हर हाल में समय पर पूरा करें : शशि रंजन

खूंटी : उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में एससीए की गवर्निंग बॉडी की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने विशेष केंद्रीय सहायता मद से स्वीकृत एवं अपूर्ण योजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति की समीक्षा की गयी। इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल को निर्देश दिया गया कि चुआं को सेनेटरी वेल में परिवर्तित करना एवं चापाकल निर्माण आदि कार्यों को पूर्ण करें।
इस दौरान उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी चुआं के 100 मीटर के दायरे में मनरेगा के तहत तालाब निर्माण कराए जाए। साथ ही सभी प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी व रोजगार सेवक अपने क्षेत्र के चुआं की सूची उपलब्ध कराएं।
इसके साथ ही पीसीसी पथए पुलियाए गार्डवाल निर्माण एवं सामुदायिक विकास आदि योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में जानकारी डीसी ने ली। मौके पर उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने के उद्देश्य से नई योजनाओं का चयन करने को लेकर चर्चा की गई।