फरार अभियुक्त निमाई सिंह को गिरफ्तार करने गई पुलिस दल पर हमला
1 min read
धनबाद : एमपीएल ओपी प्रभारी वसीम अनवर खान अपने दल बल के साथ फरार अभियुक्त निमाई सिंह को गिरफ्तार करने बुधवार की सुबह एमपीएल स्थित उनके गांव बरवाडीह पहुंची। तभी फरार अभियुक्त के घर की महिलाओं ने गणेश थाना के समीप पुलिस को रोक लिया एवं लाठी-डंडे से लैस होकर आए।
इसके बाद महिलाओं ने ओपी प्रभारी व एसआई संतोष सिंह समेत पूरे पुलिस दल पर हमला कर दिया। मौका पाकर निमाई सिंह घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं सूचना पाकर निरसा डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह, गलफरवारी ओपी प्रभारी वशिष्ठ नारायण सिंह सभी अपने दल बल के साथ एमपीएल के बरवाडीह गांव पहुंचे। निरसा डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा ने मामले की पुष्टि की है।