मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पकड़ा गया ठगी का आरोपित

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश के बाद लातेहार निवासी रबीना देवी से 24 हजार रुपये की ठगी करने वाले आरोपित की पहचान कर ली गई है। मुख्यमंत्री को लातेहार पुलिस ने बताया कि उपरोक्त मामले में मनिका थाना में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। आरोपित को पहले से ही मनिका थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुख्यमंत्री को बताया गया कि लातेहार निवासी रबीना देवी से आधार आधारित पेमेंट सिस्टम के जरिये 24 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। मामले की जानकारी के उपरांत मुख्यमंत्री ने पुलिस को उक्त मामले की गंभीरता से जांच कर रबीना देवी एवं अन्य पीड़ित लोगों को मदद पहुंचाने के निर्देश दिया था।