अहमदाबाद/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित खादी उत्सव के दौरान गुजरात राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के नए कार्यालय भवन और अटल ब्रिज का उद्घाटन किया।
खादी उत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि साबरमती का ये किनारा आज धन्य हो गया है। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में, 7,500 बहनों-बेटियों ने एक साथ चरखे पर सूत कातकर नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी कुछ पल चरखे पर सूत कातने का मिला।
उन्होंने कहा कि अटल ब्रिज, साबरमती नदी को, दो किनारों को ही आपस में नहीं जोड़ रहा बल्कि ये डिजाइन और इनोवेशन में भी अभूतपूर्व है। इसकी डिजाइन में गुजरात के मशहूर पतंग महोत्सव का भी ध्यान रखा गया है।
प्रधानमंत्री ने इससे पहले यहां साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित खादी उत्सव में बारदोली के सत्याग्रह (1928) में इस्तेमाल किए गए 94 साल पुराने चरखे को चलाया। इस दौरान राज्य की 7500 प्रतिभागी महिलाओं ने चरखा चलाकर खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने का संदेश दिया।