शनिवार को अपराह्न करीब 2 बजे तीन वॉल्वो बसों में भरकर विधायकों को रांची से बाहर ले जाया गया. खूंटी, नेतरहाट के रास्ते सभी को छत्तीसगढ़ ले जाये जाने की चर्चा है.

Jharkhand Political Crisis: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सदस्यता रद्द (Hemant Soren Disqualification) किये जाने के बाद झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के सभी विधायक राज्य से बाहर चले गये हैं. शनिवार को अपराह्न करीब 2 बजे तीन वॉल्वो बसों में भरकर विधायकों को झारखंड की राजधानी रांची से बाहर ले जाया गया. खबर है कि विधायकों को खूंटी (Khunti), नेतरहाट (Netarhat) के रास्ते छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) ले जाया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ जा सकते हैं झारखंड के विधायक-मंत्री

विधायकों को लेकर बस खूंटी की तरफ गयी है. इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है कि विधायकों को लेकर ये बसें छत्तीसगढ़ जायेंगी. बताया जा रहा कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे झारखंड आ रहे हैं. विधायक कहां जायेंगे, उसके बारे में कई तरह की चर्चा है. विधायकों के राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला के तोरपा प्रखंड स्थित पेरवाघाघ (Perwaghagh) या कर्रा प्रखंड के लतरातू (Latratu) जाने की चर्चा है. वहीं, एक विधायक ने बताया है कि विधायकों को अंतत: छत्तीसगढ़ ही जाना है.