शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर हमेशा देखने को मिलता है, लेकिन लॉस (Loss) और गेन (Gain) इस बात पर निर्भर करता है कि आपका पोर्टफोलियो कितना मजबूत है.

Personal Finance : अच्छे रिटर्न (Good Return) की आस में निवेशक शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करते हैं. स्टॉक को खरीद कर उसे होल्ड भी करते हैं, ताकि आने वाले समय में उन्हें अच्छा मुनाफा हो, लेकिन कई बार इसका उल्टा हो जाता है. आपने जिस शेयर को खरीदा है, उसका वैल्यू गिर जाता है और आपका मुनाफे का नुकसान हो जाता है. आम तौर पर सामान्य निवेशक इससे घबरा जाते हैं. हालांकि, बाजार के जानकार ऐसी परिस्थिति से घबराने की बजाए संयम बनाये रखने की सलाह देते हैं.

अपने पोर्टफोलियो पर रखें ध्यान

मॉर्निंगस्टार के डायरेक्टर का ऐसी परिस्थिति में कहना है कि अगर निवेशकों के सामने यह समस्या आती है तो यह सोचने का समय है कि ऐसे माहौल में जब स्टॉक का वैल्यू ऊपर नहीं जा रहा हो, उस स्थिति को कैसे नेविगेट किया जाए. उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में अगर बड़ी बिकवाली (Selling) हो रही है तो इससे घबराना नहीं है. उन्होंने जोर देकर कह कि ऐसी स्थिति में अपने पोर्टफोलियो में क्या हो रहा है, इस पर ध्यान देना चाहिए.

आपका पोर्टफोलियो कितना मजबूत

शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर हमेशा देखने को मिलता है, लेकिन लॉस (Loss) और गेन (Gain) इस बात पर निर्भर करता है कि आपका पोर्टफोलियो कितना मजबूत है. अगर आपके पोर्टफोलियों में स्टॉक बुलिश (Bullish) हैं तो बाजार में गिरावट के बाद भी उस स्टॉक के वैल्यू बढ़ने की संभावना रहेगी. फंड मैनेजर मॉर्निंगस्टार की मानें, तो अगर आपका पोर्टफोलियों सिर्फ उच्च विकास (High Growth) और कम मुद्रास्फीति (Low Inflation) पर आधारित है तो आपके पास एक मजबूत पोर्टफोलियो नहीं है.
 

अच्छे शेयर का करें चयन

शेयर मार्केट में सबसे बड़े दिग्गज वॉरेन बफेट (Warren Buffett) अक्सर यह कहा करते हैं कि जब दूसरे निवेशक डर रहे हों, हो तो आप स्टॉक होल्ट करें. वहीं, जब दूसरे लोग होल्ट कर रहे हों तो आप सचेत रहें. साफ है कि अच्छे शेयर को खरीदना अक्सर लाभकारी (Profitable) होता है. शेयर को लेकर अगर आपका चुनाव अच्छा होगा तो आप निश्चत ही गिरते बाजार से भी निवेश का लाभ उठा सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि अगर बाजार गिर रहा है तो तुरंत बिकवाली न करें, संयम के साथ स्टॉक को होल्ड करने की आदत डालें.

विशेष नोट: स्टॉक मार्केट में निवेश जोखिम के अधीन है. स्टॉक पर निवेश, होल्ड और सेल करने से पहले किसी जानकार की सलाह जरूर ले लें. prabhatkhabar.com किसी भी वित्तीय हानि या लाभ के लिए उत्तरदायी नहीं होगा.