सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन में कैबिनेट मंत्रियों के साथ फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखी. उनके साथ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी लोकभवन फिल्म देखने पहुंचे. सीएम योगी ने फिल्म में अक्षय कुमार के अभिनय की काफी प्रशंसा की. साथ ही यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री किया है.

Lucknow News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज लोकभवन में फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' देखने पहुंचे. इस मौके पर बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) भी लोकभवन पहुंचे. लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. सीएम योगी ने फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है.

सीएम योगी ने  फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' को किया टैक्स फ्री

यूपी सरकार ने पृथ्वीराज फिल्म को टैक्स फ़्री कर दिया है. फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्टर अक्षय कुमार के अभिनय की काफी प्रशंसा की. इससे पहले बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) और अन्य केंद्रीय मंत्रियों फिल्म पृथ्वीराज देख चुके हैं. उन्होंने फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की एक्टिंग की काफी प्रशंसा की है.
 

मंत्रियों के साथ सीएम योगी ने देखी फिल्म

लखनऊ के लोकभावन के ऑडिटोरियम फिल्म पृथ्वीराज की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान सीएम योगी और उनके मंत्रियों के अलावा एक्टर अक्षय कुमार, एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर और डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी (Chandraprakash Dwivedi) भी मौजूद रहे.
 

3 जून को सिनेमा घरों में रिलीज होगी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज

दरअसल, अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून यानी कल सिनेमा घरों में रिलीज होगी. फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है. इससे पहले अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर फिल्म के प्रमोशन के लिए वाराणसी (Varanasi) पहुंचे थे. जहां अक्षय कुमार ने न सिर्फ गंगा आरती की बल्कि एक्शन हीरो के अंदाज में ही गंगा में छलांग भी लगाई, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस फिल्म में अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में सोनू सूद, संजय दत्त और आशुतोष राणा जैसे दिग्गज कलाकार भी देखने को मिलेंगे.