महिमा चौधरी की बेटी अर्याना चौधरी काफी क्यूट और खूबसूरत है. अर्याना के साथ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज पोस्ट किए है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहे है.

Mahima Chaudhary daughter Ariana Mukherjii: बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) का फिल्म परदेस में मासूम चेहरा और क्यूट स्माइल आज भी दर्शकों को याद है. महिमा भले ही फिल्मों से दूर है, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. महिमा इन दिनों कई वीडियोज पोस्ट कर रही है, जिसमें वो अपनी बेटी अर्याना चौधरी (Aryana Chaudhry) के साथ मस्ती करते हुए दिख रही है.

महिमा चौधरी की बेटी अर्याना चौधरी

महिमा चौधरी ने अपनी बेटी अर्याना चौधरी के साथ मस्ती करते हुए कुछ वीडियोज पोस्ट किया है. वीडियो में कभी एक्ट्रेस उसके साथ फोटोशूट करवाती दिख रही है. तो कभी किसी इंस्टा फिल्टर पर एक्सप्रेशन देते दिख रही है. आर्याना काफी खूबसूरत और प्यारी है. वो सिर्फ अभी 15 साल की है और उसकी तसवीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.


 

अर्याना चौधरी बेहद क्यूट है

महिमा चौधरी और अर्याना चौधरी के वीडियोज पर फैंस खूब सारे कमेंट्स कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अपनी मां जैसी दिख रही है. एक और यूजर ने लिखा, मां औऱ बेटी दोनों सुन्दर है. एक और यूजर ने लिखा, ख़ूबसूरत मां की ख़ूबसूरत बेटी. एक औऱ यूजर ने लिखा, बहुत क्यूट है आपकी बेटी. राखी सांवत ने वीडियो पर फायर वाला इमोजी बनाया.

 

महिमा चौधरी की फिल्में

महिमा चौधरी ने 1997 में शाहरुख खान के अपोजिट फिल्म परदेस से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुआ था. साथ ही उसके गाने काफी पॉपुलर हुए थे. सुभाष घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमरीश पुरी और आलोक नाथ ने अहम करिरदार निभाया था. वहीं, महिमा ने 'दाग: द फायर', 'धड़कन', 'कुरुक्षेत्र', 'बागबान' जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्हें आखिरी बार एक बंगाली क्राइम थ्रिलर 'डार्क चॉकलेट' में देखा गया था.