इटखोरी चतरा(सुशील कुमार) इटखोरी प्रखंड से जिला परिषद सदस्य पद हेतु नेक ईमानदार शिक्षित कर्मठ एवं लोकप्रिय प्रत्याशी सुलेखा देवी का चुनाव चिन्ह बक्सा छाप जो कि वलेट पेपर 7नंबर पर है, उन्होंने अपनी जनता से अनुरोध कर कहा कि आप आगामी 24 तारीख को 7 नंबर बक्सा छाप पर मोहर लगाकर हमें अपना अनमोल वोट दें ताकि मैं आपके क्षेत्र का संपूर्ण विकास कर सकूं। उन्होंने कहा कि अगर मैं जिला परिषद सदस्य बनती हो तो अपने प्रखंड का संपूर्ण विकास करूंगी सरकारी योजनाओं का लाभ हर एक गरीब के घर तक पहुंच आऊंगी उन्होंने कहा कि अब तक पंचायती राज आए बहुत साल गुजर गए।परंतु विकास की धारा देखने को भी नहीं मिली उन्होंने कहा कि एक बार हमें मौका दे वोट के रूप में अपना आशीर्वाद ताकि मैं अपने क्षेत्र का कायाकल्प कर सकूं उन्होंने यह भी कहा कि मैं अगर जिला परिषद सदस्य बनती हूं तो महिलाओं को हर वर्ग में आगे रखने का कार्य करूंगी, गरीबों के सुख दुख में हर वक्त उनके साथ रहूंगी ,हमारे घर का दरवाजा हर वक्त गरीबों के लिए खुला रहेगा प्रेस वार्ता के अंत में सुलेखा देवी ने कहा कि एक बार पूरी जनता आशीर्वाद स्वरुप हमें वोट दें मैं उनके साथ हर वक्त खड़ी रहूंगी। निवेदक पप्पू यादव