नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले एक नामी होटल से रोहनप्रीत सिंह की एक हीरे की अंगूठी, एक आईफोन और एक एप्पल की घड़ी चोरी हो गई है.
सिंगर नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले एक नामी होटल से रोहनप्रीत सिंह की एक हीरे की अंगूठी, एक आईफोन और एक एप्पल की घड़ी चोरी हो गई है. शनिवार की सुबह जब उन्हें कीमती सामान गायब मिला तो उन्होंने होटल प्रबंधक और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.
होटल के कमरे से गायब हुए रोहनप्रीत के कीमती सामान
इसे लेकर मंडी एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने जारी बयान में कहा, पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह के निजी सामान, नकदी, आईफोन, स्मार्टवॉच और हीरे की अंगूठी सहित, मंडी स्थित होटल से चोरी हो गई जहां वह रह रहे थे. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. रोहनप्रीत सिंगर नेहा कक्कड़ के पति हैं.
CCTV फुटेज हासिल करने की कोशिश कर रही पुलिस
होटल स्टाफ से पूछताछ के लिए पुलिस टीम मौके पर पहुंची. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज हासिल करने की कोशिश कर रही है. बताया जा रहा है सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद चीजें और साफ हो पायेगी. पुलिस होटल के मैनेजर और स्टाफ से पूछताछ कर रही है.