मुख्य बातें

Gyanvapi Mosque Survey LIVE Updates: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में कमीशन की कार्रवाई कोर्ट के आदेशानुसार सुबह 8 बजे अपने निर्धारित वक्त से शुरू हो गयी है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

लाइव अपडेट

ज्ञानवापी परिसर में पहले दिन का सर्वे पूरा

ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर आज यानी पहले दिन का सर्वे पूरा हो चुका है. सर्वे के लिए टीम को सुप्रीम कोर्ट ने सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय दिया. टीम ने निर्धारित समय से पहले आज का सर्वे पूरा कर लिया है. कल यानी 14 मई को तय समय पर ज्ञानवापी का सर्वे होगा. सर्वे के बाद बाहर आए पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने कहा कि कोर्ट के आदेशानुसार कमीशन की सर्वे कल भी जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों ने बराबर सहयोग किया है. अब तक की सर्वे सकुशल संपन्न हो गई है. किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं हुआ. अब कल और परसों यानी 15-16 मई को भी सर्वे ऐसे ही चलती रहेगी. 17 मई को कमीशन अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा.
 

12 बजे तक जारी रहेगा ज्ञानवापी का सर्वे

ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर जिन तहखानों को खोला गया है, वहां जहरीले जीवों के होने की आशंका है. ऐसे में सर्वे टीम के साथ डॉक्टर और जहरीले जीवों से निपटने वाले विशेषज्ञ की टीम भी शामिल है. तीसरे तहखाने की सफाई की जा चुकी है. 12 बजे तक ज्ञानवापी का सर्वे जारी रहेगा.