एक अप्रैल-2022 से धनबाद समेत पूरे झारखंड में प्रॉपर्टी टैक्स वसूली का काम बंद है। अगले महीने के पहले हफ्ते में वसूली शुरू होने की संभावना है। मई से प्रॉपर्टी टैक्स का निर्धारण जमीन के सर्किल रेट पर लगेगा। इसको लेकर सूडा ने रांची में दो दिन की ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया है।
झारखंड में प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी की तैयारी हो रही है। सबसे अधिक भार व्यवसायियों पर पड़नेवाला है। उनका टैक्स 90 प्रतिशत तक बढ़ सकता है। रांची में नए सॉफ्टवेयर में होनेवाले बदलाव को लेकर दो दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है।
25-26 अप्रैल को ट्रेनिंग होगी, जिसमें धनबाद नगर निगम के राजस्व विभाग और यहां काम करने वाली एजेंसी श्री पब्लिकेशन के कर्मी शामिल होंगे। सरकार का नया नियम लागू होने पर धनबाद में सबसे अधिक टैक्स मटकुरिया इलाके में बढ़ने वाला है। वहां सर्किल रेट सर्वाधिक है।
खाली जमीन पर 40 प्रतिशत टैक्स बढ़ाने की तैयारी: खाली जमीन पर भी 40 प्रतिशत से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाने की तैयारी है। सभी प्रस्ताव कैबिनेट से पास कराकर पूरे झारखंड में लागू किया जाएगा। टैक्स बढ़ोतरी के बाद उसके विरोध में आवाज भी उठनी शुरू होगी।