भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,927 नये मामले सामने आए हैं. वहीं इसी दौरान 2,252 लोग अस्‍पताल से डिस्चार्ज किये गये हैं और कोरोना से 32 लोगों की मौत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,927 नये मामले सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह जानकारी दी कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 2,927 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,65,496 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 32 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,654 हो गई है. देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 16,279 हो गई है.