Kareena Kapoor Red Dress Price : करीना कपूर अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आलिया-रणबीर की शादी में भी करीना के कई बेहतरीन लुक्स फैंस को देखने को मिले थे। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके लुक्स को देखकर काफी लोग खुश नहीं थे। कई यूजर्स का कहना था कि करीना का साड़ी लुक बहुत ही ओल्ड फैशन लग रहा था, जबकि करीना के फैन्स को उनका वेडिंग लुक 'कभी खुशी कभी गम' की पू की याद दिला रहा था। अब करीना कपूर का एक ओर लुक सामने आया है। हाल ही में करीना अपनी मां बबीता कपूर की बर्थडे पार्टी में रेड शर्ट ड्रेस पहने हुए नजर आईं। इस ड्रेस में करीना का लुक काफी रिफ्रेशिंग लग रहा था।
करीना का रिफ्रेशिंग रेड अंदाज 
करीना कपूर के लुक की बात करें, तो करीना ने रेड ड्रेस के साथ स्लिक बन बनाया हुआ था। साथ ही ब्लैक कलर के वाइड सनग्लासेस करीना की इस लुक को और भी स्टाइलिश  बना रहे थे। इस ड्रेस को करीना ने पम्स के साथ मैच किया था। करीना मिनिमल मेकअप लुक में भी बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, इस लुक में एक खास बात और थी। इस कैजुअल आउटफिट के साथ बेबो ने लेयर्ड नेकलेस भी पहना हुआ था। जिसे देखकर पार्टी वाइव्स मिल रही थी। 
क्या है इस शर्ट ड्रेस की कीमत 
समर सीजन के लिए यह ड्रेस बहुत ही अच्छी है। Jason WU लेबल की इस ड्रेस की कीमत  Rs 53,740 रुपए है। यह ड्रेस कैजुअल लुक या फिर गैदरिंग विद फ्रेंड्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

बजट में कहां मिलेगी ऐसी ड्रेस
जाहिर-सी बात है कि एक शर्ट ड्रेस पर 53 हजार रुपए से ज्यादा खर्च करने को समझदारी नहीं कहा जा सकता। हां, सेलिब्रिटी के लिए यह आम बात है लेकिन ऐसा नहीं है कि आप शर्ट ड्रेस नहीं खरीद सकते बल्कि मार्केट में समर सीजन के हिसाब से कई तरह की शर्ट ड्रेस उपलब्ध हैं। आप अपने बजट के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं। ऐसी ड्रेस ऑनलाइन स्टोर या लोकल मार्केट में भी 500-600 रुपए में आसानी से मिल जाएगी। वहीं, अगर आपको अच्छी तरह बारगेनिंग आती है, तो आप 400 रुपए में भी ऐसी ड्रेस ले सकते हैं। 
शर्ट टाइप ड्रेस के लिए स्टाइलिंग टिप्स 
-शर्ट टाइप ड्रेस को कैरी करते हुए कभी भी हैवी मेकअप न करें।
-इस ड्रेस के साथ बन या फिर हाई पॉनीटेल भी काफी अच्छी लगती है।
-इस ड्रेस के साथ एथनिक जूलरी कैरी न करें।
-आप अगर घर से बाहर जा रहे हैं, तो इस ड्रेस के साथ हैट भी काफी अच्छी लगेगी।