KGF Chapter 2 Collection Day 7: यश स्टारर 'केजीएफ 2' सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म लगातार शानदार कमाई कर रही हैं और कई हिंदी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है। फिल्म की बुधवार कलेक्शन रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई का पूरा ब्योरा दिया है। केजीएफ 2 को कई भाषाओं में रिलीज किया गया है लेकिन इस हिंदी में भी खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ने बुधवार को यानी सातवें दिन 16.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने अब तक 255.05 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है। इसके साथ ही फिल्म ने 'संजू' और 'दंगल' जैसी फिल्मों को 250 करोड़ की कमाई के मामले में पछाड़ दिया है।

केजीएफ 2 हिंदी ने सातवें दिन की शानदार कमाई

केजीएफ चैप्टर 2 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म लगातार कमाई करते हुए आगे बढ़ रही हैं। 'केजीएफ 2' ने सातवें दिन 250 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। यश की फिल्म ने सातवें दिन में ही ये कारनामा कर दिखाया है और बाकि फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
आमिर खान की 'दंगल' और रणबीर कपूर की 'संजू' ने ये आंकड़ा 10 दिनों में पार किया था। तो वहीं फिल्म 'बाहुबली 2' ने 8 दिनों में इतना कलेक्शन किया था। तो वहीं यश स्टारर 'केजीएफ 2' ने ये आंकड़ा 7वें दिन ही पार कर लिया है। इस तरह से अब ये फिल्म जल्द ही 300 करोड़ की कमाई कर सकती है।