पलामू, जासं। अब स्वास्थ्य विभाग सिक केयर से वेलनेस केयर की ओर बढ़ रहा है। पहले विभाग का फोकस होता था कि बीमार आदमी को कैसे ठीक करें। अब बीमार आदमी को केवल ठीक करने की सोच से आगे बढ़ते हुए आदमी बीमार न पड़े, इस पर विभागीय फोकस है। इसके लिए जिले के 96 उप स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप विकसित करने की तैयारियां जारी हैं।