रांची, जासं।  कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो रहा है, लेकिन अभी भी रांची में इसके एक्टिव केस की संख्या 54 है। जबकि इतने मामले अस्पतालों में नहीं दिख रहे हैं। अभी सरकारी अस्पताल की बात की जाए तो रिम्स में दो मरीज भर्ती थे, इसमें से भी एक मरीज मंगलवार को ठीक होकर घर चला गया। इधर, 54 संक्रमित घर पर ही हैं जहां वे दवा ले रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करना है। इस पर सिविल सर्जन ने कहा है कि अस्पताल में जो मरीज आएंगे उनका इलाज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था है, लेकिन इन मरीजों को ट्रेस कर अस्पताल लाने का काम डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों का नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से ऐसे मरीजों को ट्रेस करना चाहिए। मालूम हो कि अभी तक सबसे अधिक नए संक्रमित रांची से ही मिल रहे हैं। दूसरी ओर वैक्सीनेशन की रफ्तार भी जिले में लक्ष्य के हिसाब से कम है।

उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि जो भी मरीज घर पर इलाजरत हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती होना चाहिए ताकि उनका बेहतर इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकतर मोबाइल नंबर सही नहीं मिलने या स्विच ऑफ होने के कारण भी ट्रेस करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि लगातार रेलवे स्टेशन से लेकर बाहर से आने वाले लोगों की कोविड जांच की जा रही है।