Mathura News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य की सभी प्रमुख नदियों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है. नदियों की साफ-सफाई के लिए नमामि गंगे प्रोजेक्ट की मदद ली जा रही है. कान्हा की नगरी मथुरा में यमुना नदी के शुद्धिकरण का अहम कार्य पूरा किया गया है.

नमामि गंगे की ताजा रिपोर्ट से अहम जानकारी मिलती है. रिपोर्ट के मुताबिक 460.45 करोड़ खर्च करके यमुना में गिरने वाले 20 नाले टैप किए गए हैं. 30 एमएलडी का एसटीपी भी तैयार किया गया है. नदियों को जीवंत बनाने और सीवरेज की समस्या का समाधान किया जा रहा है. इसका फायदा भी हुआ है.