रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी बेस्ट सेलिंग और पॉपुलर क्लासिक 350 की 26 हजार 300 यूनिट्स को रिकॉल यानी वापस मंगाया है. वापस मंगाने का कारण मोटरसाइकिल के ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट में आई समस्या है. बुलेट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ने इस तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए रिकॉल किया है. ये समस्या 1 सितंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 के बीच बनी J1A मोटरसाइकिल में आई है.