भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (Badminton World Federation) एथलीट आयोग का सदस्य बनाया गया है. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को पांच अन्य खिलाड़ियों के साथ सदस्य नियुक्त किया गया. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी सदस्यों का कार्यकाल 2025 तक होगा. बता दें कि रियो ओलंपिक 2016 की रजत पदक विजेता सिंधु ने इस साल टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया था.