Omicron In India Update: भारत में ओमिक्रॉन के मामले हर 3 दिन में डबल हो रहे हैं. अब तक इसका फैलाव देश के 12 राज्यों तक हो चुका है. तो वहीं, हर दिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन मिलने की रफ्तार भी बढ़ने लगी है. रविवार को ओमिक्रॉन के मामले 150 के पार चले गए हैं. वहीं, सोमवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन के 2 नए मामले सामने आए हैं. यहां अब तक ओमिक्रॉन के 24 संक्रमित मिल चुके हैं. महाराष्ट्र में रविवार को 6 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामले 54 हो गए हैं. वहीं, ओमिक्रॉन के साथ साथ कोरोना संक्रमितों के बढ़ने की दर भी बढ़ रही है.