भारतीय रेलवे ने ग्रुप D के 1.03 लाख पदों पर होने वाली भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी सूचना जारी की है। रेलवे इस भर्ती के आवेदन में फोटो और सिग्नेचर में सुधार करने का लिंक अपने वेबसाइट पर 15 दिसंबर से एक्टिव करने जा रही है। रेलवे ने वैसे सभी अभ्यर्थियों को अपने फोटो और सिग्नेचर में बदलाव करने का मौका देने का ऐलान किया है, जिनके आवेदन गलत फोटो और सिग्नेचर की वजह से रिजेक्ट हो गए थे। गौरतलब है कि इस भर्ती के लिए मार्च 2019 में ही आवेदन मांगे गए थे और उस समय इसमें शामिल होने के लिए तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों में आवेदन किया था। हालांकि, कोरोना महामारी तथा अन्य कारणों की वजह से इस भर्ती के लिए अभी तक परीक्षा नहीं आयोजित हो सकी है।