फोगाट फैमिली कुश्ती के लिए जानी जाती है. लेकिन अब इस फैमिली से मिस्क्‍ड मार्शल आर्ट यानी एमएमए का चैंपियन देखने को मिल सकता है. रितु फोगाट (Ritu Phogat) 3 दिसंबर को वन चैंपियनशिप के फाइनल में उतरने जा रही हैं.