रांची : विधानसभा में सोमवार को बुलाए गए विशेष सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से सत्र को लेकर दो हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। चार आईपीएस और छह डीएसपी को लगाया गया है।

सुरक्षा के मद्देनजर रविवार शाम एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम और सिटी एसपी अंशुमान कुमार ने तैनात जवानों की ब्रीफिंग की। विशेष सत्र के दौरान बिना पास के विधानसभा में प्रवेश की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी।

विधानसभा जाने वाली सड़क के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। डीआईजी अनीश गुप्ता सुरक्षा की खुद मॉनिटरिंग करेंगे। एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।