रांची : झारखंड सरकार को कुछ नहीं होने वाला। हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे। यह बातें शनिवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहाी। उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि यह पार्टी आदिवासी-मूलवासी विरोधी है। ये नहीं चाहती है कि आदिवासी-मूलवासी यहां राज करे। शिक्षा मंत्री महतो शहीद गणेश महतो के शहादत दिवस समारोह में भाग लेने के लिये भंडारीदह पहुंचे। कार्यक्रम के बाद वहां पत्रकारों से बात कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि भाजपा द्वारा सरकार को अस्थिर करने की लगातार साजिश कर रही है लेकिन उससे कुछ होने वाला नहीं है। हम सभी एकजुट हैं। सरकार को कहीं से कोई खतरा नहीं होगा।