नई दिल्ली, जेएनएन। अगर आप नेटफ्लिक्स की बेहद चर्चित वेब सीरीज मनी हाइस्ट के फैन हैं और इस बात से दुखी हैं कि 3 दिसम्बर को शो का पर्दा हमेशा के लिए गिर जाएगा, क्योंकि आखिरी सीजन का आखिरी भाग रिलीज हो रहा है तो आपकी उदासी दूर करने के लिए यह खबर पेश है। मनी हाइस्ट शो जरूर खत्म हो जाएगा, मगर इसकी कहानी जारी रहेगी। नेटफ्लिक्स ने इस स्पेनिश क्राइम वेब सीरीज के स्पिन ऑफ बर्लिन का एलान किया है। 

मंगलवार को हुई एक ग्लोबल फैन इवेंट में प्लेटफॉर्म ने घोषणा की कि बर्लिन 2023 में रिलीज होगी। इस स्पिन ऑफ सीरीज में शो के प्रमुख किरदार आंद्रेस दे फोनोलोसा यानी बर्लिन की बैक स्टोरी दिखायी जाएगी। बर्लिन, इस किरदार का छद्म नाम है। सीरीज में सभी किरदारों को किसी ना किसी शहर का नाम दिया गया है। दरअसल, बर्लिन मनी हाइस्ट के मुख्य किरदार और मास्टरमाइंड प्रोफेसर यानी अलवारो मोर्ते क बड़ा भाई है और रॉयल मिंट ऑफ स्पेन में हाइस्ट के दौरान प्रोफेसर के बाद दूसरा सबसे अहम टीम मेंबर था। 

बर्लिन का किरदार बेहद दिलचस्प दिखाया गया है। वो प्रोफेसर की तरह संजीदा नहीं है, अतरंगी है। औरतों में दिलचस्पी लेता है। हाइस्ट की फूल प्रूफ योजनाएं बनाने में उसकी अहम भूमिका रही। शो में बर्लिन का किरदार कई रंग और जज्बात से गुजरता है। शुरुआत में टीम मेंबर्स से टकराने वाला बर्लिन अंतत: अपनी लीडरशिप से उन्हें प्रभावित कर लेता है। बर्लिन को एक असाध्य बीमारी हो जाती और पहली हाइस्ट के दौरान टीम को बचाते हुए मारा जाता है।