मेदिनीनगर : राज्य खाद्य निगम के हुसैनाबाद स्थित गोदाम से ससमय राशन सामग्री नहीं मिलने से हुसैनाबाद एवं हैदरनगर के जविप्र के विक्रेता काफी परेशान हैं।
इस समस्या के निराकरण के लिए दोनों प्रखंड के सैकड़ों जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र दिया है।
पत्र में कहा गया है कि अगस्त माह अब समाप्त होने वाला है लेकिन अभी तक हुसैनाबाद और हैदरनगर के डीलरों को राशन नहीं दिया गया है। डीलरों को केवल प्रधानमंत्री मद वाला ही राशन लेने को बाध्य किया जा रहा है।जबकि एनएफएससी मद का राशन नहीं दिया जा रहा है।
डीलरों का कहना है कि अगर केवल पीएमजीकेएवाई मद के ही राशन का उठाव करेंगे तो एनएफएससी मद के राशन का स्टॉक एनआईसी द्वारा स्वतः उनके स्टॉक में दर्ज हो जाएगा और बैलेंस दिखा देगा। इसका खामियाजा डीलरों को ही भुगतना पड़ेगा।
इस तरह का मामला माह दिसंबर 2021 में हो चुका है। ग्रीन कार्ड का राशन गोदाम से नहीं दिया गया और एनआईसी द्वारा उनके स्टॉक में उस राशन का बैलेंस दिखा दिया गया और डीलर अपनी छाती पीटते रह गए।
पत्र के माध्यम से डीलरों ने आग्रह किया है कि सभी डीलरों को दोनों मद का राशन एक साथ दिया जाए ताकि उन्हें ग्राहकों का कोप भाजन न बनना पड़े। इससे डीलरों के प्रतिष्ठा का भी हनन हो रहा है।
पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में हुसैनाबाद डीलर संघ के अध्यक्ष लखन देव सिंह और हैदरनगर के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह के अलावे सूर्यनाथ पासवान, अजय राम, अशोक राम, जमील अहमद, मथुरा प्रसाद, कामता दुबे, अर्जुन मेहता, अभिमन्यु सिंह, उमेश पासी, कपिल देव मेहता एवं विमलेश कश्यप के नाम शामिल हैं।