रामगढ़ : रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा गुरुवार को मांडू अंचल कार्यालय पहुंची और वहां हो रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सबसे बड़ा झटका जमीन दलालों को दिया।

उन्होंने मांडू सीओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिस जमीन पर अवैध जमाबंदी चल रही है, उस पर तत्काल 4 एच की कार्रवाई शुरू की जाए।

इस दौरान उपायुक्त ने अपर समाहर्ता नेल्सम ऐयोन बागे, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज कुमार रंजन एवं भू अर्जन पदाधिकारी लिली एनोला लकड़ा के साथ दोहरी जमाबंदी, संदेहास्पद जमाबंदी, अवैध जमाबंदी, उपस्थिति पंजी, स्टॉक पंजी, कैश बुक, एडवांस पंजी, अतिक्रमण पंजी, अवकाश पंजी आदि की जांच की।

जांच के दौरान उपायुक्त ने सभी राजस्व उप निरीक्षकों को उनके उनके क्षेत्रों में ग्रामवार दोहरी जमाबंदी, संदेहास्पद जमाबंदी व अवैध जमाबंदी से संबंधित प्रतिवेदन जल्द से जल्द तैयार कर मांडू सीओ को आवश्यक कार्यवाही के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उन्होंने अंचल स्तर पर की गई कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश भी सीओ को दिया। मौके पर उपायुक्त ने अंचल अधिकारी मांडू को वैसे सभी जमीन जिन पर अवैध जमाबंदी चल रही है के विरुद्ध 4 एच की कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जांच के दौरान उपायुक्त ने सीओ सहित अन्य अंचल स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मियों को उनके उनके क्षेत्रों में सरकारी जमीन पर अनिवार्य रूप से साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।

दाखिल खारिज संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्यों को गंभीरता से लेने एवं ससमय दाखिल खारिज संबंधित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने उत्तराधिकारी दाखिल-खारिज कार्यों में गति लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए शिविर आयोजित करने एवं लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।