मेदिनीनगर : उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे गुरुवार को जिले के अतिसुदूरवर्ती क्षेत्र हुसैनाबाद के महुडंड पहुंचे। यहां उन्होंने महुडंड पंचायत सचिवालय के समीप जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उन समस्याओं के निष्पादन के लिए बीडीओ-सीओ को निर्देशित किया।
उपायुक्त ने कहा कि सभी लक्षित समुदायों को उनके लिए चल रही योजनाओं का फायदा मिलना चाहिए और किसी भी स्तर पर संवाद हीनता नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों महुडंड के ग्रामीण विभिन्न शिकायतों को लेकर मेरे पास जनता दरबार में आये थे और यहां आने के लिए अनुरोध किया था।
स्थानीय लोगों ने महुडंड से काला पहाड़ होते हुए हुसैनाबाद प्रखंड तक के लिए सड़क की मांग की। उपायुक्त ने ऐलान किया कि इस सड़क के निर्माण के लिए सारी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर लिया गया है। टेंडर की प्रक्रिया भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे में आगामी 6 सितंबर को इस सड़क का शिलान्यास किया जायेगा।
मौके पर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने लोगों से कहा कि पुलिस आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।
उन्होंने कहा कि किसी आमजन को कोई भी विधि-व्यवस्था से संबंधित शिकायत है तो वह निर्भीक होकर स्थानीय ओपी में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस दौरान कई लोगों ने भी विभिन्न मामलों में एसपी के समक्ष अपना आवेदन दिया।
उपायुक्त ने बीडीओ-सीओ को पेंशन, वन पट्टा, म्युटेशन व अन्य योजनाओं से महुडंड वासियों को लाभान्वित करने के लिए स्थानीय पंचायत भवन में विशेष शिविर लगाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, स्थानीय मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य, योजना पदाधिकारी, एनआरईपी के अभियंता समेत अन्य उपस्थित रहे।