प्रियंका चोपड़ा पेरिस में एक ज्वेलरी ब्रांड के ऐड के दौरान ऐनी हैथवे और लीसा से मिली. इस दौरान प्रियंका शिमरी गाउन में काफी स्टनिंग लगी. तसवीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों वेब सीरीज सिटाडेट की शूटिंग में बिजी हैं. एक्ट्रेस सेट से तसवीरें फैंस के लिए शेयर करती रहती है. इस बीच एक्ट्रेस की एक तसवीर सुर्खियां बटोर रही है. इसमें वो बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐनी हैथवे (Anne Hathaway) और ब्लैकपिंक सिंगर स्टार लीसा (Lisa) के साथ दिख रही है. तसवीरों पर यूजर्स लाइक एंड कमेंट्स कर रहे है.
प्रियंका चोपड़ा की सेल्फी
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा पेरिस में एक ज्वेलरी ब्रांड के ऐड के दौरान ऐनी हैथवे और लीसा से मिली. देसी गर्ल ने तसवीर पोस्ट की है जिसमें तीनों के चेहरे पर स्माइल दिख रही है. फोटो देखकर लग रहा है कि उन्होंने साथ में काफी मस्ती की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, और फिर हम.. लड़कियां बस मस्ती करना चाहती हैं!
शिमरी गाउन में प्रियंका
इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा शिमरी गाउन में काफी स्टनिंग लगी. जबिक ऐनी हैथवे और लीसा येलो आउटफिट में नजर आई. फोटो पर कमेंट करते हुए निक जोनस फायर और हार्ट इमोजी बनाया. एक मीडिया यूजर ने लिखा, एक फ्रेम में तीन स्वीट और खूबसूरत रानियां. एक और यूजर ने लिखा, ये है सबसे प्यारी सेल्फी. एक और यूजर ने लिखा, हॉलीवुड, बॉलीवुड और के-पॉप सुपरस्टार एक साथ, वॉव.
निक जोनस के लिए सरप्राइज
प्रियंका चोपड़ा ने पिछले दिनों अपने पति निक जोनस के लिए सरप्राइज गिफ्ट प्लान किया था. एक्ट्रेस ने निक के वेगास ट्रिप के दौरान उनके होटल कमरे में शैंपेन और गुब्बारे रखे थे. साथ ही खुद से लिखा एक लेटर भी रखा था, जिसमें उन्होंने अपने पति पर प्यार बरसाया था. इसपर निक ने अपना रिएक्शन दिया था.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की बेटी
इस साल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस माता-पिता बने हैं और उन्होंने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है. देसी गर्ल ने मदर्स डे पर अपनी बेटी की फोटो शेयर कियी था. हालांकि मालती के चेहरे पर उन्होंने स्माइली वाला इमोजी लगा दिया था. निक ने भी ये पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.