आदमी सोशल मीडिया को लेकर लाख बड़ी बड़ी बाते कर ले कह दे कि इसके होने या न होने से क्या फर्क पड़ता है. लेकिन पूछिए उन लोगों से जिन्होंने बीते दिन ही Facebook, Instagram और WhatsApp डाउन का सामना किया. लोगों का वक़्त बदल गया. जज्बात बदल गए. पूरी की पूरी फीलिंग ही बदल गयी.