कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन मेंबोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस भारत को पहले जैसा भारत भारत बनाने के लिए संघर्ष कर रही है. उन्होंने कहा कि देश में अभी हालात अच्छे नहीं हैं. महंगाई बहुत बढ़ी है. रोजगार कम हुए हैं और बीजेपी हमारी आवाज दबा रही है.


By Desh Pran  Digital Desk 
Updated Date Sat, May 21, 2022, 12:22 AM IST
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi
 

Rahul Gandhi on BJP: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर विदेश में हैं. इस बार वो लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. सम्मेलन में उन्होंने बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली. बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि देश में हमारी आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत अच्छी स्थिति में नहीं है. BJP ने पूरे देश में मिट्टी का तेल फैला दिया है. आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे. मुझे लगता है कि यह विपक्ष, कांग्रेस की भी जिम्मेदारी है जो लोग, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाती है.