अपने त्‍यागपत्र में हार्दिक पटेल ने सीधे तौर पर मोदी सरकार या भाजपा का नाम तो नहीं लिया, लेकिन अपने इस्तीफे में पाटीदार नेता ने कई ऐसी बातों का जिक्र किया जिससे कयास लगाये जा रहे हैं कि वे भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

Hardik Patel Resign : गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका हार्दिक पटेल ने दिया है. पाटीदार नेता ने कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया है. कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल के भाजपा में जानें के कयास लगाये जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गये त्यागपत्र को ट्विटर पर पोस्ट किया और पार्टी पर कई तरह के आरोप लगाये. इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के कार्यों की तारीफ की. अपने इस्‍तीफे में हार्दिक पटेल ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं का ध्‍यान सिर्फ चिकन सैंडविच पर रहता है.

हार्दिक पटेक का ट्वीट

हार्दिक पटेल ने जानकारी दी कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हार्दिक ने कांग्रेस पर गुजरात विरोधी सोच होने का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति कर रही है और खुद को एक विकल्प के तौर पर पेश करने में विफल रही है. आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी. मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा.