रांची, जासं: राजधानी के अस्पताल में अब एक भी कोरोना का मरीज भर्ती नहीं है। बुधवार को रिम्स में भर्ती एक कोरोना मरीज को छुट्टी दे दी गई। इनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें घर जाने दिया गया। इसके बाद अब रिम्स में एक भी कोरोना मरीज भर्ती नहीं है साथ ही सदर व अन्य निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों की संख्या से शून्य हो गई है। सबसे बड़े अस्पताल रिम्स और सदर से लेकर प्रखंडों तक के अस्पतालों में पॉजिटिव मरीज नहीं हैं। इतना ही नहीं, निजी अस्पतालों में भी कोई पॉजिटिव मरीज भर्ती नहीं है। जिले में अभी एक्टिव केस की संख्या 54 हैं। जबकि सूबे में पिछले वर्ष की तुलना में 65 प्रतिशत मरीजों की संख्या में कमी आई है।