उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक का आयोजन आईटीडीए भवन स्थित उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया। बैठक में जिलांतर्गत कोविड टीकाकरण के निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति, टीकाकरण दर में वृद्धि, घर-घर दस्तक अभियान आदि विषयों पर समीक्षोपरांत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने गुमला जिलांतर्गत कोविड टीकाकरण की समीक्षा के दौरान टीकाकरण के औसत दर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण दर में वृद्धि करने का निर्देश दिया।