जिले के दुर्गम क्षेत्र में कोरोनारोधी टीकाकरण को गति प्रदान करने के लिए मंगलवार को सीएस कार्यालय परिसर से कोरोना टीकाकरण वाहन को रवाना किया गया। जिदान प्रोजेक्ट के सहयोगी संस्थान टाटा ट्रस्ट की ओर से प्रदत्त कोरोना टीकाकरण वाहन को सिविल सर्जन डा.राजू कच्छप, डीडीएम जया रेशमा खाखा, जिदान के जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रियंका ग्रेवाल ने झंडा दिखाकर टीकाकरण वाहन को रवाना किया। सिविल सर्जन ने कहा कि टीकाकरण वाहन से कोरोना रोधी टीका के लक्ष्य हासिल करने में स्वास्थ्य विभाग को मदद मिलेगी। वाहन दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले लोगों तक जाएगी और कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए प्रेरित करेंगी। डीपीसी प्रियंका ग्रेवाल ने बताया कि यह वाहन गुमला जिला के छह प्रखंड के दुर्गम क्षेत्र में एएनएम को लेकर जाएगी। एएनएम वहां के लोगों को कोरोना टीका लगाएंगे और कोरोना से बचाव की जानकारी देंगे। मंगलवार को टीकाकरण वाहन को बसिया और कामडारा प्रखंड के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर ट्रिप संस्थान के अमित कुमार मिश्रा, एचएसटीएफ के प्रियंका ग्रेवाल, जेएसएलपीएस के मो.अनवर, रजत श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।