करनाल में पकड़े गये चार लोग ड्रोन के जरिए हथियार भेजे जाने वाले ग्रुप से संबंध रखते हैं. खुफिया जानकारी के अनुसार, हथियारों को ड्रोन के जरिए पंजाब पहुंचाया गया था और गैंगस्टर-टैरेरिस्ट हरविंदर सिंह 'रिंदा' को इन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

हरियाणा के करनाल में चार संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. हरियाणा के करनाल में गुरुवार को विस्फोटक की आपूर्ति के लिए तेलंगाना जा रहे पाकिस्तान से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. अब जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) भारत में खालिस्तान आंदोलन के विस्तार का प्रयास कर रहा है. इस संबंध में न्यूज18 ने अपने वेबसाइट पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है.

ISI भारत के अन्य हिस्सों में खालिस्तान आंदोलन का विस्तार के फेर में

वेबसाइट की रिपोर्ट पर नजर डालें तो इसमे कहा गया है कि खुफिया नोट से पता चला है कि ISI भारत के अन्य हिस्सों में खालिस्तान आंदोलन का विस्तार करने की कोशिश कर रहा है. ISI के नये प्रमुख नदीम अंजुम भारत में अशांति फैलाने के लिए सिख अलगाववादियों पर फोकस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अंजुम ने रंजीत सिंह नीता और वाधवा सिंह बब्बर सहित सभी खालिस्तानी नेताओं से लाहौर में कहा है कि भारत में हथियारों बांटने के लिए पंजाब के गैंगस्टर का सहारा लें और उन्हें संगठित करने का काम करें.