धनबाद के ग्रामीणों ने बताया कि बरवाडीह नीचे टोला की सोलर जलमीनार पिछले करीब चार माह से खराब है. चापानल से दो-तीन बाल्टी पानी निकलता है. कुएं के पानी से दाल नहीं गलती है. दाल गलाने के लिए एक किमी दूर काली थान से पानी लाना पड़ता है.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच लोग पानी नहीं तो वोट नहीं की आवाज बुलंद कर रहे हैं. धनबाद जिले की गोमो की खरियो पंचायत अंतर्गत बरवाडीह गांव के नीचे टोला के ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह जलसंकट को लेकर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. ग्रामीणों ने कहा कि पानी नहीं तो वोट नहीं. इधर, पूर्व मुखिया ने भरोसा दिया है कि जल्द जलमीनार को चालू करा दिया जायेगा. लोगों को पानी मिलने लगेगा.

जलसंकट से नाराजगी

ग्रामीणों ने बताया कि बरवाडीह नीचे टोला की सोलर जलमीनार पिछले करीब चार माह से खराब है. चापानल से दो-तीन बाल्टी पानी निकलता है. कुछ देर इंतजार के बाद फिर दो-तीन बाल्टी पानी निकलता है. कुआं के पानी में स्वाद नहीं है. दाल नहीं गलती है. दाल गलाने के लिए एक किमी दूर काली थान से पानी लाना पड़ता है. जलमीनार खराब रहने से टोला का पचास परिवार प्रभावित है. पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे झारखंड पंचायत चुनाव में वोट नहीं करेंगे.