झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सुबह में करीब साढ़े आठ बजे अपने कमरे में नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान अचानक कमरे में लगे पंखे में आग लग गयी. लालू यादव की सेवा में लगे कर्मी ने तत्काल बिजली कनेक्शन काटा. इससे बड़ी घटना टल गयी.

Jharkhand News: पलामू जिले के मेदिनीनगर में मंगलवार की सुबह परिसदन के कमरे में लगे पंखे में आग लग गयी. आग जिस कमरे में लगी है, उसी कमरे में राजद सुप्रीमो लालू यादव ठहरे हुए हैं. हालांकि इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. केवल दीवार पंखा क्षतिग्रस्त हुआ है. आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू यादव पलामू में हैं. 8 जून को उन्हें आचार संहिता उल्लंघन मामले में अदालत में पेश होना है. इसी सिलसिले में वे पलामू के परिसदन में ठहरे हुए हैं.

सेवादार की तत्परता से टला बड़ा हादसा

जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सुबह में करीब 8:30 बजे अपने कमरे में नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान अचानक कमरे में लगे पंखे में आग लग गयी. लालू यादव की सेवा में लगे कर्मी ने तत्काल बिजली कनेक्शन काटा. इससे बड़ी घटना टल गयी. आग लगने की घटना पूरे परिसदन परिसर में आग की तरह फैल गयी. बाहर में श्री यादव से मिलने के लिए इंतजार कर रहे नेता व कार्यकर्ता कमरे की तरफ भागे. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
 

आचार संहिता उल्लंघन का है मामला

आपको बता दें कि लालू यादव का मामला सतीश कुमार मुंडा के कोर्ट में है. एमपी-एमएलए के लिए स्पेशल कोर्ट बनाया गया है. इसी अदालत में इनकी पेशी कल 8 जून को है. पहले अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी पलामू के कोर्ट में ये मामला चल रहा था. 2009 में चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टर को डालटनगंज में उतरना था, लेकिन गढ़वा में उतारा गया था. इसी के तहत आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया था. आपको बता दें कि अदालत में पेशी को लेकर ही लालू यादव 6 जून की शाम को हेलिकॉप्टर से पलामू पहुंचे हैं.