अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में मारे गए 4 पुलिसकर्मी
1 min read
काबुल : अफगानिस्तान में प्रांतीय राजधानी पुल- ए -आम में सुरक्षा नाके पर तालिबानी हमले में 4 स्थानीय पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। यह जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी। लोगर प्रांत के प्रवक्ता दीदार लवंग ने मीडिया को बताया कि तालिबान ने पुल- ए -आम के अलोजाय गांव में सोमवार रात एक आक्रामक हमला किया। इस हमले के दौरान झड़प में एक और स्थानीय पुलिस कर्मी घायल हो गया ।
लवंग ने आगे कहा कि जवाबी कार्रवाई में पांच तालिबानी लड़ाके मारे गए और 3 अन्य घायल हुए। इसी बीच तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट कर यह दावा किया कि इस हमले में 15 सरकारी बल के जवान मारे गए हैं और घायल हुए हैं।लोगर प्रांत दक्षिणी काबुल का सबसे असुरक्षित प्रांत है, जहां तालिबान विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय हैं, जिसमें पुल- ए -आम भी शामिल है ।