मेंढ़र में 4 किलो हेरोइन बरामद

मेंढ़र : मादक और नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ शुरू किए गए अपने अभियान को जारी रखते हुए गुरसई पुलिस स्टेशन के एक संयुक्त गश्ती दल ने भारतीय सेना की एसओजी मेंढर, 39 आरआर और 49 आरआर के साथ मंगलवार को पुंछ जिले के मेंढ़र इलाके में धरग्लून के जनरल क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान संयुक्त गश्ती दल ने तलाशी के दौरान लगभग 4 किलो हेरोइन जैसे मादक पदार्थ को धरग्लून क्षेत्र से बरामद किया। इस सिलसिले में गुरसई पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस खेप को यहां पर पहुंचाने वालों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
बताते चलें कि यह क्षेत्र नियंत्रण रेखा के पास है और साक्ष्य इसकी सीमावर्ती तस्करी के लिंक का सुझाव देते हैं। उल्लेखनीय है कि यह पिछले 20 दिनों में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा जिला पुंछ के सीमावर्ती क्षेत्र में मादक पदार्थों की लगातार चौथी बड़ी बरामदगी है।